BarabankiCrime

बाराबंकी में सीओ ऑफिस के बाबू ने ली रिश्वत सुलह का पैसा दिलाने के लिए मांगे 2 हजार रुपए

बाराबंकी में सीओ ऑफिस के बाबू ने ली रिश्वत सुलह का पैसा दिलाने के लिए मांगे 2 हजार रुपए

बाराबंकी में सीओ ऑफिस के बाबू ने ली रिश्वत सुलह का पैसा दिलाने के लिए मांगे 2 हजार रुपए

बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के पिपरसंडा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति को रोड पर जाते समय एक डंपर ने टक्कर मार दी थी।टक्कर से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था। इसका मामला बड्डूपुर थाने में दर्ज किया गया था। जिसके बाद डंपर मालिक और पीड़ित के बीच 45 हजार रुपये में सुलह हो गया।पीड़ित सुलह की कॉपी सीओ ऑफिस फतेहपुर देने पहुंचा। यहां तैनात बाबू बीएस पाठक ने पीड़ित से 2 हजार रुपये की मांग की। जिसके बाद पीड़ित अपने घर से 1800 रुपए ले जाकर बाबू को दिया। इस दौरान पीड़ित ने इसका वीडियो भी बना लिया।
पीड़ित संदीप कुमार वर्मा का कहना है कि हमारे पिताजी का डंपर से एक्सीडेंट हुआ था।

जिसकी एफ.आई.आर. हमने बड्डूपुर थाने में दर्ज कराई थी। हमारे पिताजी का इलाज चल रहा था। 45 हजार रुपये में डंपर मालिक से हमारा सुलह हो गया है।सुलह की कॉपी हम सीईओ ऑफिस फतेहपुर में देने गए। वहां तैनात एक पुलिस वाले ने हमसे 2 हजार रुपये की मांग की। पैसे नहीं होने पर हमको वहां से भगा दिया। इसके बाद हम घर आए और अट्ठारह सौ (1800) रुपए लेकर गए और बाबू को दिया। जिसका वीडियो हमारे पास है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close