Breaking NewsSpecialराजनीती

‘राजा को सवालों से लगता है डर, तानाशाहों से लड़ना…,’ राहुल गांधी का केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला

Desk : Bharat A To Z News

‘राजा को सवालों से लगता है डर, तानाशाहों से लड़ना…,’ राहुल गांधी का केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी  ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी को तानाशाह बताते हुए कहा कि महंगाई और बेरोज़गारी पर सवाल पूछने के अपराध में 57 सांसदों को गिरफ्तार कर लिया गया और 23 सांसदों को निंलबित कर दिया जाता है.

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बखूबी आता है. बता दें कि कल लोकसभा में हंगामे के चलते कांग्रेस के चार सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था.

राहुल ने ट्वीट कर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में राहुल ने सिलेंडर की कीमत दही और अनाज पर GST लगाने और सरसों के तेल की कीमतों के दो सौ रुपये किए जाने पर सवाल खड़ा किया.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र की बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अक्सर उनपर हमला करते रहते हैं. कांग्रेस समेत विपक्ष के नेता मानसून सत्र में मंहगाई और जीएसटी की दरों में बढ़ोत्तरी को लेकर बहस करने की मंजूरी नहीं मिलने के विरोध में संसद से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन कर रही है. कल संसद के मानसून सत्र के दौरान सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी के लिए राज्यसभा के 19 सांसदों को निलंबित किया गया था.

जिसमें टीएमसी, भाकपा, माकपा, डीएमके के सांसद शामिल थे. वहीं, लोकसभा में तख्तियां लेकर महंगाई के विरोध में नारेबाजी करने को लेकर कांग्रेस के चार सांसदों मणिकम टैगोर, ज्योतिमणि, राम्या हरिदास, टीएन प्रतापन को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close