BIHARCrime

शराब तस्करों का अनोखा कारनामा आया सामने तस्करों ने गैस सिलेंडर में भरी 20 लीटर शराब

शराब तस्करों का अनोखा कारनामा आया सामने तस्करों ने गैस सिलेंडर में भरी 20 लीटर शराब

शराब तस्करों का अनोखा कारनामा आया सामने तस्करों ने गैस सिलेंडर में भरी 20 लीटर शराब

शराब तस्‍कर की पहचान सोनपुर के सबलपुर निवासी भूषण कुमार के तौर पर की गई है. वह सबलपुर से नाव पर सवार हुआ था. उसने साइकिल पर गैस सिलेंडर लाद रखा था, जिसमें शराब की बोतलें रखी हुई थीं. भूषण कुमार जैसे ही कदमघाट पर पहुंचा, पीरबोहर थाना की पुलिस ने उन्‍हें रोक लिया और तलाशी लेने लगी. पुलिस को पहले ही शराब तस्‍करी की गुप्‍त सूचना मिल गई थी. उसी के आधार पर कार्रवाई की गई. भूषण कुमार जिस रसोई गैस के सिलेंडर को ले जा रहा था, उसमें से 20 लीटर देसी शराब बरामद की गई. इसके अलावा उसके झोले से भी 24 लीटर शराब मिली.

शराब तस्‍कर भूषण कुमार के पास से बरामद गैस सिलेंडर की जब तलाश ली गई उसकी पेंदी कटी पाई गई. पुलिसकर्मी ने जब उसे हटाया तो गैस सिलेंडर से 20 लीटर देसी शराब मिली. वहीं, उसके झोले से भी 24 लीटर शराब बरामद किया गया. कुल मिलाकर भूषण कुमार के पास से 44 लीटर देसी शराब बरामद हुई. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद तस्‍करी पर रोक नहीं लग पा रही है. शराब तस्‍कर अनके तरीके अपना कर शराब की तस्‍करी कर रहे हैं. वहीं, पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close