दीपिका से लेकर शाह रुख तक आलिया भट्ट के भाई ने बताई गेस्ट लिस्ट
दीपिका से लेकर शाह रुख तक आलिया भट्ट के भाई ने बताई गेस्ट लिस्ट

दीपिका से लेकर शाह रुख तक आलिया भट्ट के भाई ने बताई गेस्ट लिस्ट
अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की शादी को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। रणबीर और आलिया भट्ट की शादी की तैयारियों के जहां वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वहीं अब इनकी शादी में गेस्ट लिस्ट को लेकर भी अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है।हाल ही में आलिया भट्ट के भाई राहुल ने भी बहन की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के बारे में जानकारी दी है।
राहुल भट्ट के अनुसार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में कुल 28 लोग मेहमान के तौर पर होंगे। इममें बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करण जौहर, अयान मुखर्जी, शाह रुख खान और करण जौहर सहित कई बड़े नाम शामिल हैं। इनके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के परिवार के सदस्य में रहेंगे।खबर के अनुसार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी शादी में मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची का आउटफिट पहनेंगे, क्योंकि रणबीर के घर के बाहर जो बैग डिलीवर हुआ है, उसमें सब्यसाची का नाम लिखा है और इसमें दुल्हन और दुल्हन दोनों के कपड़े हैं।