राजनीती

अहमदाबाद में अवैध बांग्लादेशियों पर बड़ा एक्शन,चंदोला झील के पास बनी बस्ती पर चला बुलडोजर

पहलगाम हमले के बाद से ही गुजरात पुलिस अवैध शरणार्थियों का पता लगाकर उन्हें निर्वासित कर रही है। हाल ही में पुलिस ने सूरत और अहमदाबाद से 1000 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था।

अहमदाबाद,। पहलगाम हमले के बाद कई राज्यों की पुलिस अवैध शरणार्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। हाल ही में गुजरात पुलिस ने सूरत और अहमदाबाद से 1000 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। वहीं, अब पुलिस ने चंदोला झील के पास बनी बांग्लादेशी बस्ती पर धावा बोल दिया है। 

चंदोला झील के आसपास बनी सभी झुग्गी-झोपड़ियों को जमींदोज कर दिया गया है। इस पूरे इलाके में अवैध बांग्लादेशी शरणार्थी रहते थे। ऐसे में पुलिस ने बुलडोजर एक्शन लेते हुए 800 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

800 संदिग्ध गिरफ्तार

चंदोला झील क्षेत्र में बुलडोजर चलाने से पहले पुलिस ने इस पूरे इलाके की बिजली काट दी। इसके बाद 50 जेसीबी मशीनें और 30 एमएमसी डंपर बुलाए गए। इस दौरान 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे। बस्ती पर कार्रवाई के दौरान 800 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से 143 की पहचान बांग्लादेशी नागरिक के रूप में हुई है।

बांग्लादेशी बस्ती पर कार्रवाई करने करते समय पुलिस ने पूरे इलाके में 10 से ज्यादा ड्रोन तैनात किए थे, जिससे पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही थी। यहां लल्ला बिहारी के फार्महाउस का दरवाजा था, जिसे तोड़कर पुलिस ने फार्महाउस में प्रवेश किया। एमएमसी टीम ने हथौड़े से फार्महाउस को ध्वस्त किया है। 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close