कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मरीजों को प्रतिदिन निशुल्क भोजन वितरण
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मरीजों को प्रतिदिन निशुल्क भोजन वितरण

कानपुर:देश में फैली वैश्विक महामारी करोना के चलते आम जनमानस बेहाल है। कानपुर में कई जनपदों से आकर अपने मरीजों का इलाज करा रहे तीमारदारों की भोजन व्यवस्था के लिए नगर की कई संस्थाएं निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही हैं उसी क्रम में कानपुर के रानी घाट स्थित वास्टर इंटरप्राइजेज व गणपति रोड कैरियर में प्रेस वार्ता के दौरान प्रवीण जैन व सम्यक जैन ने बताया कि प्रतिदिन वह लोग प्रतिदिन 600 भोजन की थाली जोकि बहुत शुद्धता और मरीजों के खान-पान को ध्यान में रखते हुए साफ सफाई से पैक कर मरीजों व तीमारदारों को उर्सला व हैलट के बाहर भोजन वितरण का कार्य करते हैं।
उन्होंने आगे की अपनी योजना को बताते हुए बताया कि वह कोरोना मरीजों की दवाई के पर्चे में रू 1000 प्रति पर्चा अपना सहयोग देने की भी योजना बना रहे हैं। वास्टर इंटरप्राइजेज के मैनेजर मनीष राय की तरफ से 21000 रुपए का सहयोग दिया गया। उन्होंने कानपुर के निवासियों से अपील की कि वह लोग भी कोरोना मरीजों व तीमारदारों तथा इस वृश्चिक महामारी से जूझ रहे गरीबों की मदद करें। इनके प्रतिदिन भोजन वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष जैन, राकेश कपूर श्याम गर्ग मिथिलेश झा मुकुंद तिवारी मनीष राय दुर्ग विजय मिश्रा राजेश राय शोभित शुक्ला आदि लोग प्रतिदिन भोजन वितरण कार्यक्रम में सहयोग करते हैं।



