
थाने से पास मंगलवार दोपहर अपनी दादी और मां के साथ बाजार आई युवती के साथ शोहदे ने छेड़छाड़ की। युवती के शोर मचाने पर भाग रहे शोहदे को भीड़ ने पकड़कर पीट दिया।इस पूरी घटना से पुलिस अंजान बनी रही। काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पीड़िता से पूछने पर उसने कार्रवाई कराने से इंकार कर दिया।
क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती अपनी दादी और मां के साथ मंगलवार दोपहर पाली बाजार आई थी। वह थाने के पास पैदल जा रही थी। इस दौरान एक शोहदा पीछे से आया और उसका दुपट्टा खींचकर छेड़छाड़ करने लगा। युवती के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने उसे दौड़ाया। इस पर शोहदा भागने लगा। भीड़ ने उसे दौड़ाकर भगवंतपुर स्थित उपकेंद्र के पास पकड़ लिया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने शोहदे की लात-घूसों से जमकर पीटा। घटना के आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ के चंगुल से उसे छुड़ाया। पुलिस उसे थाने लेकर आ गई। थाने में युवती ने परिवार का हवाला देकर कार्रवाई कराने की बात से इंकार कर दिया। प्रभारी एसओ बीएन शुक्ल ने बताया कि लड़की कार्रवाई नहीं चाहती है। पुलिस फिर भी कार्रवाई करेगी।