कानपुर : पैसों का लालच देकर करवा रहे थे धर्मांतरण, प्रस्ताव को ठुकराने पर की जाती थी मारपीट

कानपुर में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। जिसके बाद बजरंग दल के हस्तक्षेप करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दरअसल कोहना थाना क्षेत्र के मन्नीपुरवा इलाके में रहने वाले लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि, बीते कई समय से ईसाई धर्म के लोगों द्वारा इलाकाई लोगों को रुपए का लालच देकर धर्मांतरण का दबाव बनाया जा रहा है।
लोगों ने बताया कि शहर के बाहर से आये हुए ईसाई धर्म गुरु हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ लोगों को भड़का कर धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं जिन के बहकावे में कई परिवार भी अपना धर्म बदल चुके हैं लेकिन जब कुछ लोग उनके इस प्रस्ताव को ठुकराते हैं तो यह लोग जबरन गाली गलौज व मारपीट औऱ धमकाने का भी काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रोजाना रात में ईसाई धर्म गुरु सभा लगाकर पूजा पाठ किया करते है। जिस वजह से लोगों में दहशत भी व्याप्त है।
वही जब इस धर्मांतरण के खेल का पता बजरंग दल को पता चला। तो संगठन के सदस्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। जहां पर ईसाई धर्म से जुड़ी कई धार्मिक ग्रंथ व पूजा पाठ की समाग्री मिली। फिलहाल पुलिस ने मौके से कई लोगो को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर रही है।