
प्रेमिका करने लगी प्रेमी से शादी की ज़िद ,भाई ने कुल्हाड़ी से काटकर ख़त्म कर दी प्रेम कहानी
मामला मुरादाबाद जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र के रानीनागल गांव का है। बता दें की रानीनागल की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी नीलम पुत्री सुभाष कश्यप का पास के ही युवक मोहित यादव से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चोरी-छुपे चल रहे प्रेम प्रसंग की परिवार वालों को भनक लगी तो उन्होंने बंदिशें लगा दीं।बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे किशोरी नीलम प्रेमी मोहित यादव के घर पहुंची और शादी करने के लिए कहने लगी। मोहित के परिवार वालों ने उसे काफी समझाया और घर जाने के लिए कहा लेकिन, वह नहीं मानी इस पर मोहित के पिता ने नीलम के पिता सुभाष को फोन करके घर बुला लिया।
सुभाष अपने बेटे मोहित कश्यप और अन्य लोगों के साथ मोहित यादव के घर पहुंचे। बेटी को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी। इस पर गुस्से में आए सुभाष ने अपने बेटे और नीलम के भाई मोहित कश्यप को इसे खत्म करने के लिए कह दिया। इस पर मोहित ने पास में रखी कुल्हाड़ी उठा ली और अपनी बहन नीलम के सिर व गर्दन पर कई वार कर दिए। इससे नीलम की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। नीलम के पिता सुभाष सिंह और प्रेमी युवक मोहित यादव के पिता वीरभान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।