
बच्चा बदलने का मामला आया सामने डीएनए चेकअप कराने की मांग
आप लोगों ने फिल्मों में तो बहुत बार देखा होगा कि रुपयों के लालच में गरीब का बच्चा अमीर को बदल दिया जाता है और बदले में लड़की बता दी जाती है ।ऐसा ही मामला जनपद मैनपुरी के कस्बा बेवर में देखने को मिला यहां पर जानकी हॉस्पिटल एवं मेटर्निटी होम ब्लॉक के पास अतुल कुमार ने हॉस्पिटल के डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए बताया कि मैं रात्रि करीब 1:00 बजे अपनी पत्नी पूजा को प्रसव कराने के उद्देश्य से भर्ती कराया था दोपहर करीब 12:00 बजे मेरी पत्नी के बेटा हुआ उसके एक घंटे बाद मेरी पत्नी को बताया कि बेटी हुई है ।
इस बात को लेकर थाना बेवर पुलिस को सूचना दी गई मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआई सुभाष चंद्र सिटी इंचार्ज ने मय पुलिस बल के हॉस्पिटल पर जांच करने पहुंचे जहां पर देखा की केवल एक ही बच्चे को हॉस्पिटल में जन्म दिया गया इसके अलावा जब इस संबंध में डॉ० नीरज लता से पूछा तो उन्होंने साफ साफ बताया कि बच्चे ने 12 बजे जन्म लिया था और उसके साथ उस समय किसी और ने कोई जन्म नहीं लिया तुरंत ही बच्चे को उसकी मां और दादी को दिखाया गया इसके अलावा सामने जन्म दिलाने वाली नर्स प्रीति यादव ने बताया कि मेरे सामने बेटी ने जन्म लिया था परिवारी जनों ने डीएनए चेकअप की मांग की है । जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि बच्चा बदला गया या नहीं पुलिस इस मामले की गम्भीरता से जांच कर रही है