अवैध कब्जा हटाने पहुंचा नगर निगम प्रवर्तन दस्ता बस्ती के लोगों ने किया हंगामा और रोड पर लगाया जाम
अवैध कब्जा हटाने पहुंचा नगर निगम प्रवर्तन दस्ता बस्ती के लोगों ने किया हंगामा और रोड पर लगाया जाम

अवैध कब्जा हटाने पहुंचा नगर निगम प्रवर्तन दस्ता बस्ती के लोगों ने किया हंगामा और रोड पर लगाया जाम
कानपुर- किदवई नगर थाना क्षेत्र के बारादेवी उत्तर द्वार पर बनी अवैध बस्ती को गिराने के लिए बुधवार को नगर
निगम का प्रवर्तन दस्ता पहुँचा।जहाँ अवैध अतिक्रम हटाने के दौरान लोगो ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया।जिसके बाद लोगो ने अपने घर गिरता देख सड़क पर जाम भी लगा दिया। वही हंगामा बढ़ता देख कई थानों का फोर्स भी मौके पर बुला लिया गया।जिसके बाद अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगो को समझाने का भरसक प्रयास किया।मगर लोग उसके बाद भी हंगामा जारी रखा।इस दौरान कई लोगो का अवैध कब्जों को गिराया जाने लगा तो लोग अपने घरों के भीतर बैठ गए।इस दौरान पुलिस से लोगो की जमकर धक्का-मुक्की हुई जिसके बाद पुलिस ने बल पूर्वक बाहर कर सभी कब्जो को मुक्त करा दिया गया।वही बेघर हो चुके लोगो का कहना है कि लंबे समय से रह रहे थे।जिसके कागज भी उनके पास है।लोगो का आरोप है कि किदवई नगर के विधायक महेश त्रिवेदी के कहने पर अतिक्रमण अभियान चला कर बेघर कर दिया गया है।ऐसे में अब बेघर हो चुके लोग आखिर अपनी गृहस्ती लेकर कहा जायेंगे।