Crimeमहाराष्ट्र

4 लोगों ने किया छिपकली से रेप! दोष साबित हुआ तो मिलेगी सजा

4 लोगों ने किया छिपकली से रेप! दोष साबित हुआ तो मिलेगी सजा

4 लोगों ने किया छिपकली से रेप! दोष साबित हुआ तो मिलेगी सजा

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में सह्यादारी टाइगर रिजर्व में एक बंगाल मॉनिटर छिपकली से कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान शिकारियों के रूप में की गई है. रत्नागिरी जिले में सह्यादारी टाइगर रिजर्व में मौजूद बंगाल मॉनिटर छिपकली के साथ सामूहिक बलात्कार करने वाले दरिंदों की पहचान संदीप तुकरम, पवार मंगेश, जनार्दन कामटेकर और अक्षय सुनील के रूप में हुई है.आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज में जंगल में घूमते देखा जा सकता है. अधिकारियों ने बताया कि तीन आरोपी कोंकण से कोल्हापुर के चंदोली गांव में शिकार के लिए आए थे.

छिपकली के साथ बलात्कार की इस वारदात ने सबको हैरान कर दिया है. वारदात का शिकार होने वाली बंगाल मॉनिटर छिपकली वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एक आरक्षित प्रजाति है. इस लिए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया है.इस एक्ट अधीन दोषी करार दिए गए शख्स को कम से कम 3 और अधिकतम 7 साल कारावास की सजा हो सकती है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close