खरगोन हिंसा पर लगातार जारी है सियासी वाद-विवाद ,भाजपा विधायक ने खरगोन हिंसा पर दिया भड़काऊ बयान
खरगोन हिंसा पर लगातार जारी है सियासी वाद-विवाद ,भाजपा विधायक ने खरगोन हिंसा पर दिया भड़काऊ बयान

खरगोन हिंसा पर लगातार जारी है सियासी वाद-विवाद ,भाजपा विधायक ने खरगोन हिंसा पर दिया भड़काऊ बयान
भाजपा विधायक गजेंद्र पटेल का तेज़ी से वायरल हो रहा ये वीडियो कसरावद का है। बता दें कि खरगोन से 40 किमी दूर कसरावद में खाटू श्याम के भजनों की संध्या आयोजित हुई थी। इसी में सांसद ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि ‘भगवान राम जी के जन्मोत्सव पर हजारों रामभक्तों के जुलूस पर जहां फूल बरसने थे, वहां पत्थर फेंके हैं। यह ध्यान रखना कि बाबा का आशीर्वाद है और यहां कसरावद के नौजवान बैठे हैं। एक संकल्प पारित करना… खरगोन की हमारी मां-बहनों का दर्द सुनना… भाइयों का दर्द आंखों में झलकते हुए देखना। यह गांठ बांध लेना कि यह मां भारती का देश है। हम धर्म के आधार पर जीते हैं। आपने पत्थर बरसाए हैं तो हम भी संत-सनातन धर्म के लोग हैं, हमें ईंट का जवाब पत्थर से देना आता है।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। भगवान राम के मंदिर का निर्माण हो रहा है।
बता दें कि एकजुट होकर दंगाइयों को जवाब देने का संकल्प लेने के सांसद के बयान का यह वीडियो वायरल हो गया है। इससे पहले खरगोन से अलग-अलग समाज और कॉलोनियों के वीडियो भी आए हैं, जिसमें लोग दूसरे धर्म के लोगों से सामान न खरीदने के संकल्प लेते दिख रहे हैं। दरअसल, खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी पर जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी।