Crimeकानपुर

घाटमपुर के हाहाकारी जाम ने ली फिर एक युवक की जान ,स्टील गार्डर लदे ट्रेलर के नीचे आने से हुई दर्दनाक मौत

घाटमपुर के हाहाकारी जाम ने ली फिर एक युवक की जान ,स्टील गार्डर लदे ट्रेलर के नीचे आने से हुई दर्दनाक मौत

घाटमपुर के हाहाकारी जाम ने ली फिर एक युवक की जान ,स्टील गार्डर लदे ट्रेलर के नीचे आने से हुई दर्दनाक मौत

घाटमपुर कस्बे के मुख्य चौराहे पर एक रूह कंपा देने वाला हादसा सामने आया है, जहां सड़क किनारे नाले की पटरी पर चल रहा युवक अचानक किनारे चल रहे ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई और युवक का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक की पहचान सजेती थाना के ग्राम बीबीपुर निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है।

हादसा इतना जबरदस्त था कि युवक चंद मिनटों में कीमा बन गया, युवक के अंग कई मीटर दूर तक छिटक कर पहुंचे। इसी दौरान पुलिस टीम की संवेदहीनता देखने को मिली जब साथ के पुलिस स्टाफ द्वारा युवक के मानव अंगों को भी पार्थिव शरीर के साथ भेजने की बात कहने पर भी एसएसआई कृष्ण कुमार कश्यप ने संवेदनहीनता दिखाते हुए उन मानव अंगों को सार्वजनिक तौर पर सड़क पर ही मिट्टी से दबवा कर ट्रैफिक चालू करवा दिया, जिससे युवक के तमाम मानव अंग पार्थिव शरीर के साथ नहीं जा पाए और सैकड़ों वाहन चंद मिनटों में उनके ऊपर से गुजर गए। जबकि कानूनन मृत मानव शरीर को गरिमापूर्ण ढंग से अंतिम संस्कार सुनिश्चित किया जाना चाहिए था। जिसे देख इलाकाई लोगों ने दबी ज़बान में रोष व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close