कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने अपनी पार्टी को लिया आड़े हाथों
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने अपनी पार्टी को लिया आड़े हाथों

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने अपनी पार्टी को लिया आड़े हाथों
कांग्रेस पार्टी में इस घमासान को लेकर हार्दिक पटेल का नया बयान आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक ने गुरुवार को कहा कि अगर सच बोलना गुनाह है तो मुझे गुनाहगार माना जाए. गुजरात की जनता हमसे उम्मीदें रखती है, हमें उन पर खरा उतरना है. पार्टी के भीतर छोटे-मोटे झगड़े और दोषारोपण तो होते रहेंगे, लेकिन हमें गुजरात को बेहतर बनाने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा. उनका कहना था कि मैंने अब तक कांग्रेस को अपना शत-प्रतिशत दिया है. आने वाले दिनों में भी दूंगा. हम गुजरात में बेहतर विकास करेंगे.
बता दें कि 2015 में गुजरात में पाटीदार समुदाय के बड़े नेता के तौर पर उभरे हार्दिक पटेल ने मार्च 2019 में कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी और जुलाई 2020 में उन्हें महज 26 साल की उम्र में प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया था. इसके बाद से पार्टी में नजरअंदाज किए जाने का वह आरोप लगा रहे हैं.