
कानपुर:बिना हेलमेट बाइक चलाना अभिनेता वरुण धवन को पड़ा महंगा
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वरुण धवन थर्सडे को अचानक कानपुर की गलियों में ब्लू शर्ट में बुलेट दौड़ाते नजर आए तो एक बारगी शहरवासी अचंभित हो गए. पहले तो कानपुराइट्स को विश्वास ही नहीं हुआ, लेकिन फिल्म का सेट और शूटिंग देख कर भीड़ लगनी शुरू हो गई. दरअसल, वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म ‘बवालÓ की शूटिंग करने कानपुर आए, जहां टीम ने सेट लगाया था. शूटिंग का कार्यक्रम इतनी जल्दी तय हुआ कि पहले से किसी को खबर ही नहीं हुई वहीँ अब बिना हेलमेट बाइक चलाना अभिनेता वरुण धवन को पड़ गया महंगा.बिन हेलमेट गाड़ी चलाने के मामले में वरुण धवन का ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया है। लेकिन फर्जी नंबर प्लेट लगे होने के मामले पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस द्वारा वरुण को नोटिस भेजने की तैयारी भी की जा रही है।