
शादी के तीन दिन बाद ही रफूचक्कर हुई पत्नी पति ने बताई हैरान कर देने वाली दास्तान
पूरा मामला जयपुर का है जहां 30 साल के रूपचंद की 26 साल की पूजा से 4 मार्च को अजमेर में शादी हुई थी…शादी के 2 दिन बाद रिसेप्शन रखा गया, जिसमें सभी घर वालों को बुलाया गया…रिसेप्शन में ये कपल काफी खुश था…अगले दिन जब पत्नी पूजा ने अपने पति रूपचंद से बाजार जाने की इच्छा जाहिर की तो रूपचंद ने भी खुशी-खुशी जाने के लिए हां कह दिया। पर जब देर रात तक पूजा घर नहीं लौटी तो रूपचंद की टेंशन बढ़ने लगी…रूपचंद ने पूजा की बहुत जगह ढूंढने की कोशिश की लेकिन उसे ढूंढने में असफल रहा…
इसके बाद अगले दिन रूपचंद ने पुलिस स्टेशन जाकर कंप्लेन दर्ज कराई और कंप्लेन में जो उसने बताया वो हैरान कर देने वाला था…पति ने बताया कि ये रिश्ता बुध सिंह नाम का शख्स लेकर आया था…बुध सिंह ने पहले तो रूपचंद को झांसे में लिया फिर शादी के लिए हां करवाई। पुलिस स्टेशन जाकर रूपचंद ने ये भी बताया कि वो महिला सारे रुपए और जेवरात लेकर गायब हो गई है जिसके बाद पूजा पर चोरी का शक जताते हुए बुध सिंह, पूजा, मुन्ना और जितेंद्र पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है