BandaCrime

यूपी में जारी है नेताओं की सरेआम गुंडई दबंगो ने एक युवक की बेरहमी से की पिटाई

यूपी में जारी है नेताओं की सरेआम गुंडई दबंगो ने एक युवक की बेरहमी से की पिटाई

यूपी में जारी है नेताओं की सरेआम गुंडई दबंगो ने एक युवक की बेरहमी से की पिटाई

मानवता को शर्मसार कर देने वाला यह वीडियो बांदा जिले के अतर्रा कस्बा स्थित वाइन शॉप का है, जहां एक युवक पर चोरी का आरोप लगाकर बदमाशों ने युवक को लोहे के डंडे और पटेले से मारा। बदमाशों ने युवक के गुप्तांग में भी डंडा डालने का प्रयास किया। पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ है। पिता जगदीश गुप्ता का कहना है की रामनवमी का जुलूस देखने के लिए उनका लड़का गया हुआ था, जहां वाइन शॉप के मालिक राजा द्विवेदी, राजेश द्विवेदी आदि ने उसपर चोरी का आरोप लगाकर उसे बंधक बना लिया और 4 से 5 घंटे तक पिटाई करते रहे।

उक्त लोगों ने पिता जगदीश गुप्ता को भी फोन करके बताया कि आपका लड़का हमारे पास है और जब तक पैसे नहीं मिलेंगे तब तक मारते रहेंगे। उसी रात को 12:00 बजे के करीब शुभम गुप्ता की लाश ट्रेन की पटरी में पड़ी हुई मिली। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन पिता जगदीश गुप्ता ने बताया कि उक्त दबंग प्रभावशाली लोग हैं और राजनीतिक क्षेत्र से भी जुड़े हुए हैं। इसलिए पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है, जिसके चलते पिता जगदीश गुप्ता ने उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close