कांग्रेस नेता ने अनूठे तरीके से जताया विरोध राकेश सिंह यादव ने अपने जन्मदिन पर की अनोखी मांग
कांग्रेस नेता ने अनूठे तरीके से जताया विरोध राकेश सिंह यादव ने अपने जन्मदिन पर की अनोखी मांग

कांग्रेस नेता ने अनूठे तरीके से जताया विरोध राकेश सिंह यादव ने अपने जन्मदिन पर की अनोखी मांग
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में कांग्रेस ने बढ़ती मंहगाई का अनूठा विरोध जताया है। दरअसल, एमपीसीसी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने अपने जन्मदिन पर भाजपा सरकार पर तंज कसा और पेट्रोल-डीजल और गैस की टंकी की बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। आपको बता दें कि राकेश सिंह यादव ने मोदी सरकार और शिवराज सरकार से अपने जन्मदिन पर एक लीटर पेट्रोल गिफ्ट के तौर पर मांगा। जिस पर उनके परिचितों ने उनको बोतलों में पेट्रोल गिफ्ट के तौर पर लाकर दिया।
बता दें कि राकेश सिंह यादव ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन के मौके पर कहा कि बढ़ती मंहगाई के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। तो वहीँ, सरकार को मंहगाई की स्थिति से अवगत कराने के लिए उन्होंने अपने जान-पहचान वालों से निवेदन किया है कि वे उनके जन्मदिन पर बधाई देने आएं तो एक लीटर पेट्रोल गिफ्ट में लाएं। जिसके बाद उनके परिचित पेट्रोल लेकर उनके पास पहुंच गए। अलग-अलग बोतलों में अलग-अलग परिचित पेट्रोल लेकर आए। इस प्रकार उनके पास करीब 15 लीटर पेट्रोल एकत्रित हो गया।