क़ैदियों की पत्नियों की पति से बात करवाने के लिए जेलर मैडम का पति करता है सेक्स की डिमांड ?
सोशल मीडिया पर बीते दिन वायरल हुआ एक आपत्तिजनक वीडियो बाराबंकी जेल परिसर का बताया गया. आरोप लगाया गया कि पूर्व में बाराबंकी में जेल वार्डर के पद पर तैनात रही महिला के पति का यह वीडियो है, जो जेल में बंद कैदियों से मिलवाने के लिए महिला मुलाकातियों की मुलाकात कराने के नाम पर यौन शौषण करता है.सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही जेल मुख्यालय ने बाराबंकी जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी. बाराबंकी जेल अधीक्षक ने मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट भेज दी है जिसमें बताया गया कि संत कबीर नगर में तैनात महिला डिप्टी जेलर पूर्व में जिला जेल बाराबंकी में हेड जेल वार्डर थी, जो प्रमोशन के बाद डिप्टी जेलर बनकर जिला जेल सन्तकबीरनगर में तैनात है.
उसने जेल परिसर स्थित अपना आवास अभी खाली नहीं किया है, जिसमें उसका पति रामतीरथ चौधरी रहता है. वह नगरपालिका परिषद बाराबंकी के जेल वार्ड का सभासद भी है इस संबंध में जेल अधीक्षक एचबी सिंह के अनुसार इस वीडियो से जेल के किसी बन्दी अथवा बन्दी के परिजन के शोषण का कोई सम्बन्ध नहीं है. वास्तव में यह घटना सभासद के राजनीतिक प्रतिपक्षियों की साजिश का परिणाम है,