
इंदौर में लव जिहाद का मामला आया सामने अबू ने इंस्टाग्राम पर खुद को राहुल बता की हिन्दू लड़की से दोस्ती
इंदौर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां की 17 साल की लड़की की दोस्ती इंस्टाग्राम पर UP के एक मुस्लिम युवक से हो गई। युवक ने अपनी पहचान छिपाते हुए नाम राहुल बताया।TI अजय वर्मा के मुताबिक लड़की की मां ने शिकायत की है। पुलिस ने 27 साल के अबू जैद पुत्र कलीम निवासी गाजीपुरा, भदोही उतर प्रदेश को पकड़ा है। आरोपी गुरुवार को नाबालिग को अपने साथ ले जाने की तैयारी में था। अबू नाबालिग से 6 महीने से बात कर रहा था।
इसके बाद वह बुधवार को लड़की के बर्थडे पर उससे मिलने घर पहुंचा। अबू उर्फ राहुल दो दिन इंदौर में ही था। गुरुवार को उसने लड़की को मिलने बैरवा समाज की धर्मशाला के पास बुलाया। लड़की घर से चली गई। इसके बाद वह बुधवार को लड़की के बर्थडे पर उससे मिलने घर पहुंचा। अबू उर्फ राहुल दो दिन इंदौर में ही था। गुरुवार को उसने लड़की को मिलने बैरवा समाज की धर्मशाला के पास बुलाया। लड़की घर से चली गई। जब वह घर नहीं लौटी तो मां ने ढूंढना शुरू किया।