हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की दिखी अनोखी मिसाल मुसलामानों के लिए हिन्दू परिवार ने किया अनोखा काम
हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की दिखी अनोखी मिसाल मुसलामानों के लिए हिन्दू परिवार ने किया अनोखा काम
हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की दिखी अनोखी मिसाल मुसलामानों के लिए हिन्दू परिवार ने किया अनोखा काम
जहां मध्य-प्रदेश के खरगोन में सांप्रदायिक माहौल को लेकर तनाव है…तो वहीं, प्रदेश के आगर मालवा से हिंदू मुस्लिम भाईचारे की एक अच्छी तस्वीर निकल के सामने आई है दरअसल, सुसनेर में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली है जहां हिंदू परिवार ने बेटे और बेटियों की शादी में बजने वाले संगीत को रमजान के चलते स्थगित कर दिया। मुस्लिमों की इबादत में कोई खलल ना हो उसका ध्यान रखते हुए उन्होंने ढोल, लाउडस्पीकर और संगीत ही नहीं बजाय जो धार्मिक सौहार्द को बढ़ावा देने वाला कदम माना जा रहा है…
आपको बता दें कि सुसनेर में वार्ड 10 में स्थित मस्जिद के पास रहने वाले राम भजन के बेटे और दो बेटियों की शादी थी…राम भजन का घर मस्जिद के बिल्कुल पास है…राम भजन और उसके परिवार को जब पता चला कि विवाह संगीत से रमजान के अवसर पर मुस्लिमों की इबादत में खलल हो सकता है तो उन्होंने पूरी शादी में किसी भी तरह का संगीत नहीं बजाया। जिसके बाद राम भजन के फैसले से खुश होकर मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने उनके घर पहुंच कर साफा बांधकर उनका स्वागत किया और दोनों लड़कियों को शादी का तोहफा भी दिया। गौर करने वाली बात ये है कि जहां खरगोन में आजकल माहौल तनावपूर्ण है वही आगर मालवा से आई ये तस्वीरें काफी सुकून देने वाली हैं