
बीजेपी विधायक पर हो रही नोटों की बारिश अच्छे दिन तो इनके ही आए हैं- आम जनता
गुजरात में भाजपा सरकार के एक मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल हो रहे वीडियो में मंत्री जी पर खूब नोट उडाये जा रहे हैं। दरअसल जानकारी के मुताबिक, गुजरात सरकार में राज्य मंत्री अरविंद रैयाणी के परिवार द्वारा शुक्रवार को लोक-डायरो का आयोजन किया गया था। इस दौरान मंत्री पर लोगों ने खूब नोट बरसाए। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पूरा स्टेज पैसों से भर गया है। सोशल मीडिया पर लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं। अंजलि अरोरा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘भ्रष्टाचार और जनता के खून पसीने की गाढ़ी कमाई उड़ा रहे हैं।’ कृष्णा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये नोट असली है या नकली?’ रियाज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश में व्यस्त है
बता दें कि गुजरात में ‘लोक डायरों’ कार्यक्रम में कलाकारों में नोटों की बारिश की जाती है। कहा जाता है कि इन सभी पैसों का इस्तेमाल सामाजिक कार्यो में किया जाता है, जैसे- गौशाला, भंडारा, सामूहिक विवाद आदि। हालांकि वीडियो वायरल होने पर लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।