Crimedelhi

टोपिवालों की भीड़ ने तलवारों व अन्य हथियारों के साथ किया दिल्ली में बवाल

टोपिवालों की भीड़ ने तलवारों व अन्य हथियारों के साथ किया दिल्ली में बवाल

टोपिवालों की भीड़ ने तलवारों व अन्य हथियारों के साथ किया दिल्ली में बवाल

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार देर शाम हुए बवाल की शुरुआत कुशल सिनेमा के पास सी ब्लॉक से शुरू हुई शोभायात्रा पर अचानक ही कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद उपद्रवियों ने करीब 50 मिनट तक जमकर बवाल काटा।इस दौरान पथराव कर, तलवारें लहराई गईं और आगजनी की गई। दोनों तरफ के लोगों ने जमकर नारेबाजी की।मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों ने नहीं बख्शा, उन पर भी पथराव किया और एक जिप्सी को क्षतिग्रस्त कर दिया।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो को खंगालकर पुलिस ने छह संदिग्धों की पहचान की है। शक के आधार पर करीब 12 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि शोभायात्रा के दौरान यह अफवाह फैलाई गई कि कुछ लोग सी-ब्लॉक स्थित एक धार्मिक स्थल में घुस गए हैं। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।फिलहाल पूरे जहांगीरपुरी इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस हालात को काबू करने का प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close