
यति कृष्णानंद के भड़काऊ बयान आए सामने हमने धर्मयुद्ध का आगाज कर दिया है – यति कृष्णानंद
हरिद्वार धर्म संसद से सुर्खियों में आए यति कृष्णानंद के भड़काऊ बयानों के वीडियो सामने आए हैं। इनमें यति कृष्णानंद कह रहे हैं कि हमने तो धर्मयुद्ध का आगाज कर दिया है। हम काशी की पवित्र नगरी में आ गए हैं। हमने सोचा है कि पूर्वांचल से ही हम इनके नरसंहार की शुरुआत करेंगे। पहल वह करेंगे और अंत हम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने हिंदुओं से अपने घर में शस्त्र जरूर रखने की अपील की है। हालांकि, यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। सोशल मीडिया यूजर्स ने यति कृष्णानंद के वीडियो को शेयर कर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस और यूपी पुलिस को टैग किया है।
यति कृष्णानंद ने फरसा दिखाते हुए कहा कि हम यह इसीलिए रखते हैं कि मौका मिले तो उनकी गर्दन भी उड़ा देंगे। हम यही कहेंगे कि हिंदुओं जाग जाओ, नेताओं के भरोसे मत रहो। ज्यादा वक्त नहीं है, उनकी तैयारी पूरी है और तुम्हारी तैयारी नेताओं के भरोसे अधूरी पड़ी है। शस्त्र और शास्त्र दोनों का महत्व हिंदू धर्म में बताया गया है। मेरा यहां से संदेश है कि सभी अपने-अपने घर में शस्त्र रखें। तो वहीँ, इस मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के सीनियर अफसर ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कराई जाएगी।