
स्वास्थ्य विभाग कर रहा लोगों के जीवन से खिलवाड़ गार्ड से कराई जा रही कोरोना जांच
झारखंड के गोड्डा जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है, जहां कोरोना जांच की जिम्मेदारी एक गार्ड को दे दी गयी है. दरअसल गोड्डा जिले में बस स्टैंड के निकट लगाई गई कोरोना जांच शिविर में अब लैब टेक्नीशियन की जगह गार्ड कोरोना जांच करने लगे हैं. यहां जांच शिविर में ऐसी लापरवाही देखने को मिल रही है जिससे देखकर हर कोई हैरान है. यहां एक गार्ड के भरोसे जांच शिविर चल रहा है. आपको बता दें कि जिस गार्ड को कोरोना जांच करने की जिम्मेदारी दी गयी है उसे Antigen और Negative की स्पेलिंग ठीक से नहीं पता है.
अब ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं, जिले में कोरोना रिपोर्ट में कितनी बड़ी लापरवाही देखने को मिलती होगी. वहीं इस बारे में जांच कर रहे गार्ड ने बताया कि वह 4 वर्षों से गार्ड का काम कर रहा हैं अब जरूरत पड़ी है तो कोरोना जांच भी कर दे रहा है