bollywoodentertainment

सामने आई अक्षय की ज़ुबान केसरी करने की वजह

सामने आई अक्षय की ज़ुबान केसरी करने की वजह

सामने आई अक्षय की ज़ुबान केसरी करने की वजह

हेल्दी आदतें प्रमोट करने वाले अक्षय का विमल के साथ जुड़ना लोगों को बहुत ही अजीब लगा. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मीम वायरल हो रहे हैं.सभी लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं वही अब अक्षय कुमार का विमल का विज्ञापन करने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है बता दें कि कुछ साल पहले तंबाकू प्रॉडक्ट्स की एंडोर्समेंट पर अक्षय ने कहा था कि जो गलत है वह गलत है. मैं अपने साथियों से भी यही कहूंगा कि वह ऐसे प्रॉडक्ट को एंडोर्स न करें. अब अक्षय की यही वीडियो खूब शेयर की जा रही है और लोग कह रहे हैं कि अक्षय अपनी ही बात भूल गए.

पहले तो अक्षय कुमार गुटखा बनाने वाली कंपनी के विज्ञापन करने के बिलकुल खिलाफ थे अक्षय यह भी जानते थे कि उनका यह विज्ञापन करने के बाद लोगों ने जमकर ट्रोल करेंगे लेकिन इसके बाद भी अक्षय ने विज्ञापन किया दरअसल सूत्रों के मुताबिक यह खबर निकल कर सामने आई है कि पहले तो अक्षय ने विज्ञापन करने से मना कर दिया था वो इसके लिए राजी नहीं हुए उनके अंदर कुछ हिचकिचाहट थी लेकिन जब उन्हें एक बड़ी राशि एक चेक ऑफर हुआ तो इतना बड़ा अमाउंट देखकर वह इसे ना नहीं कह सके और इसलिए वह भी इस ब्रांड को बाकी स्टार की तरह एंडोर्स करने के लिए राजी हो गए

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close