
आम आदमी पार्टी के नेता ने बीजेपी पर लगाए संगीन आरोप ,दंगों से सबसे ज़्यादा फायदा बीजेपी को होता है – सौरभ भारद्वाज
जहांगीरपूरी हिंसा मामले में अब आरोप- प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गए हैं…जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है. आपको बता दें कि आप नेता और पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि जैसी उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस की हालत है वही स्थिति राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस की है. उन्होंने कहा कि यहां पॉलिटिकल पुलिसिंग है. उनकी मानें तो BJP प्रवक्ता और दिल्ली पुलिस की स्क्रिप्ट एक जैसी होती है. जो प्रवक्ता कहते हैं वही दिल्ली पुलिस भी बोलती है.
वहीँ, सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि BJP दंगाई पार्टी है. ये दंगे एक राज्य में नहीं कराए. कुछ दिनों पहले इन्होंने गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और कर्नाटक में दंगे कराए थे. BJP का समर्थक जानता है कि दंगे कराने की विशेषज्ञता उनके पास है. दरअसल, जहांगीरपूरी हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार की AAP के टोपी वाली वायरल तस्वीर पर जवाब देते हुए उन्होंने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमें 52 परसेंट वोट मिलते हैं. हर दूसरा आदमी आम आदमी पार्टी को समर्थन देता है. आदेश गुप्ता की मेरे साथ भी फोटो है.