
हमीरपुर जिले में भी चला बाबा का बुलडोज़र
मामला हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव का हैं जहाँ के रहने वाले गैंगस्टर रोहित यादव के खिलाफ 2 दर्जन से ज्यादा संगीन मुकदमें दर्ज है उसके अपराध से गांव में दहशत का माहौल रहता है जिसके चलते उसने गांव की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए आलीशान मकान बना लिया था और वही से अपराध को अंजाम देने में माहिर था रोहित यादव।यूपी में फिर से योगी सरकार बनते ही ऐसे अपराधियों को चिन्हित करने का काम चल रहा है
जिसके कारण आज पुलिस ने जिले में सबसे पहले आज गैंगस्टर रोहित यादव के घर पर बुलडोज़र चला कर घर को ध्वस्त कर दिया जो सरकारी जमीन में अवैध कब्जा करके बनाया गया था।इस कार्यवाही से अपराधियों में भय व्याप्त हो गया है।वही सीओ सदर के नेतृत्व में पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ 2 बोल्डोजर से अवैध मकान को ध्वस्त करने का काम किया है,इस कार्य से अपराधी के करोड़ो का नुकसान देखने को मिला,ऐसे में अपराधी अब अवैध कब्जा करने से पहले सोचने को मजबूर होगा।