BIHARCrime

बिहार से हुआ फर्जी दारोगा गिरफ्तार हावभाव ऐसे कि पुलिस भी खा जाए धोखा

बिहार से हुआ फर्जी दारोगा गिरफ्तार हावभाव ऐसे कि पुलिस भी खा जाए धोखा

बिहार से हुआ फर्जी दारोगा गिरफ्तार हावभाव ऐसे कि पुलिस भी खा जाए धोखा

फर्जी दारोगा की पहचान मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के गोविंदपुर गांव निवासी सुरेंद्र पासवान के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है. उसके घर से उसकी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने वर्दी और हंटर बरामद किया है. स्कॉर्पियो भी मिली है जिस पर पुलिस लिखा हुआ है. पुलिस हूटर भी लगा था. इससे समझा जा सकता है कि राहुल ने ऐसे हावभाव बनाए थे कि किसी को शक ना हो. इसी का फायदा उठाकर वो ठगी का काम करता था.

मुंगेर के एसपी जग्गुनाथरेड्डी जलारेड्डी को गुप्त सूचना मिली थी कि मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के गोविंदपुर गांव निवासी सुरेंद्र पासवान का पुत्र राहुल कुमार (30 वर्ष) फर्जी दारोगा बनकर बेरोजगार युवाओं को पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम की उगाही कर रहा है. इसी सूचना पर मुंगेर एसपी ने सदर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.बताया जाता है कि राहुल कुमार की पत्नी इस बार पंचायत समिति से जीती है. पिता वार्ड सदस्य से जीते हुए हैं.राहुल कुल 36 लाख रुपये की ठगी कर चुका है. अब तक पुलिस को सबूत मिले हैं. अब पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close