
प्रधानाचार्य ने छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का किया प्रयास
प्रदेश सरकार अय्याश किस्म के मनचलों को सबक सिखाने के उद्देश्य कितने भी एंटी रोमियो जैसे अभियान चलाएं लेकिन अय्याश किस्म के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं । ऐसा ही एक नजारा जनपद मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां कक्षा नौ की छात्रा के साथ विद्यालय के कार्यालय में फीस शुल्क के बहाने बुला लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करते हुए अश्लील हरकतें करने लगा हरकतें करने वाला कोई और नहीं विद्यालय का मैनेजमेंट के साथ साथ प्रिंसिपल भी है । एक 15 वर्षीय छात्रा जो गांव के पास में ही बना एक विद्यालय मैं शिक्षा अध्ययन के लिए प्रतिदिन आया जाया करती थी ।
छात्रा की वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई थी वह बीते 20 अप्रैल को अंग्रेजी प्रश्न पत्र देने के लिए आई हुई थी छुट्टी के समय विद्यालय के प्रिंसिपल ने उसे फीस शुल्क को लेकर अपने कार्यालय में बुला लिया और वहीं पर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करते हुए अश्लील हरकतें की .छात्रा के द्वारा चीखने चिल्लाने पर वहां पर मौजूद अन्य अध्यापक कार्यालय की तरफ दौड कर मौके पर पहुंचे वैसे ही प्रिंसिपल ने छात्रा को छोड़ दिया. डरी सहमी छात्रा आनन फानन में अपने घर पहुंची जहां विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा की गई अश्लील हरकतों के बारे में छात्रा ने अपनी मां को पूरी बात बताई वैसे ही छात्रा की मां के पैरों तले जमीन खिसक गई पीड़िता की मां ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है । पीड़ित छात्रा अपनी मां को लेकर थाना बरनाहल पहुंची जहां पुलिस को छात्रा की मां ने तहरीर दी है पुलिस ने जांच करते हुए छात्रा की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी और आरोपी की तलाश में जुट गई ।