Crimedelhi

हथियार लेकर शोभायात्रा में निकले थे बजरंग दल के कार्यकर्त्ता, फिर हो गया हंगामा

हथियार लेकर शोभायात्रा में निकले थे बजरंग दल के कार्यकर्त्ता, फिर हो गया हंगामा

हथियार लेकर शोभायात्रा में निकले थे बजरंग दल के कार्यकर्त्ता,फिर हो गया हंगामा

एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद जहांगीरपुरी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया….दरअसल हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़की थी…जिसमें कई दुकानों में लूटपाट हुई और सड़क किनारे खड़े वाहन फूंक दिये गये.जहांगीरपुरी की एक महिला का इंटरव्यू वीडियो की शक्ल में वायरल है….जिसमे महिला कह रही है कि….कहा जा रहा है कि शोभायात्रा पर पथराव हुआ….इनके रोजा खोलने का समय था। उस समय आकर डीजे बजा रहे हो, उल्टा सीधा कमेंट कर रहे हो। बजरंग दल के हाथ में हथियार थे। तलवार, कट्टे थे। ये निहत्थे थे। जब इन पर हमला होगा, तो ये बचाव तो करेंगे अपना….इसी में महिला ने बताया की मैं यहां अकेली हिंदू हूं। हम सब मिल कर रहते हैं। लेकिन कुछ लोग भाईचारा खत्म करना चाहते हैं।

यह गंदी राजनीति है….क्या कभी आपने सुना कि इन लोगों ने किसी मंदिर के सामने उल्टा-सीधा बोला? इनकी मस्जिद के आगे फिर मार देंगे, काट देंगे क्यों कहा जा रहा है….आज मुहल्ले में निगम प्रसासन ने दुकानें और मस्जिद का हिस्सा तोड़ दिया। इस पर भी अनेक हिंदुओं ने कहा कि किसी का धार्मिक स्थल नहीं तोड़ा जाना चाहिए। इस बीच आप के प्रमुख दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर लोगों ने खूब तंज कसा है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close