CrimeMadhya Pradesh

12 घंटे की ड्यूटी पर भड़की महिला डॉक्टर महिला डॉक्टर ने सरेआम BMO को दी धमकी

12 घंटे की ड्यूटी पर भड़की महिला डॉक्टर महिला डॉक्टर ने सरेआम BMO को दी धमकी

12 घंटे की ड्यूटी पर भड़की महिला डॉक्टर महिला डॉक्टर ने सरेआम BMO को दी धमकी

मध्य प्रदेश के देवास जिले में लगातार 12 घंटे की ड्यूटी लगाए जाने से नाराज महिला चिकित्सक ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को सार्वजनिक रूप से कहा कि आपके बारह बजवा दूंगी. दरअसल यह मामला देवास जिले से सामने आया है जहां सोनकच्छ में पदस्थ महिला चिकित्सक मृणालिनी यादव ने अस्पताल परिसर में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डाॅ. आदर्श नानेरिया को 12 घंटे की ड्यूटी लगाए जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए अल्टीमेटम दे दिया. उन्होंने कहा कि नियमानुसार 12 घंटे की ड्यूटी नहीं लगाई जा सकती है. यदि 8 घंटे से ज्यादा काम करवाना है तो इसका अतिरिक्त वेतन देना चाहिए. इस मामले को लेकर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की है. दूसरी तरफ डॉक्टर मृणालिनी यादव का कहना है कि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर का रवैया ठीक नहीं है. जब उन्हें समस्या सुनाने के लिए जाते हैं तो वह इधर उधर हो जाते हैं

वहीं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर का कहना है कि चिकित्सक मृणालिनी यादव द्वारा एक मरीज को समय पर नहीं देखे जाने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसी के चलते उन्होंने अशोभनीय भाषा का उपयोग किया है. इस प्रकार की भाषा का उपयोग चिकित्सकों को शोभा नहीं देता है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close