CrimeMadhya Pradesh

गांव में पहली बार घोड़ी चढ़ा दलित दूल्हा दबंगों की धमकी के बाद पुलिस की मौजूदगी में पूरी हुई रस्में

गांव में पहली बार घोड़ी चढ़ा दलित दूल्हा दबंगों की धमकी के बाद पुलिस की मौजूदगी में पूरी हुई रस्में

गांव में पहली बार घोड़ी चढ़ा दलित दूल्हा दबंगों की धमकी के बाद पुलिस की मौजूदगी में पूरी हुई रस्में

दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सगोरिया गांव में रहने वाले है और 20 अप्रैल को नीरज अहिरवार की शादी 20 अप्रैल को होनी थी। वह अपनी शादी पूरी रस्मो-रिवाज के साथ करना चाहता था, लेकिन गांव के दबंगों को यह मंजूर नहीं था। उन्होंने न सिर्फ नीरज को घोड़ी चढ़ने को लेकर मना किया, बल्कि उसे धमकी भी दी।इसके बाद नीरज अहिरवार ने एक वीडियो वायरल किया और लोगों से मदद मांगी। उसने दमोह के एसपी और कलेक्टर को भी आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की मांग की।

उसने अपील की कि प्रशासन उसके घोड़ी चढ़ने की व्यवस्था करे और उसकी सुरक्षा का इंतजाम भी करे।मामला संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया।पुलिस की मौजूदगी में नीरज घोड़ी पर चढ़ा और सारी रस्में निभाई गईं|इस मामले में दमोह एसपी तेनिवार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जो असामाजिक तत्व अशांति फैला रहे थे, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close