
प्रेमी ने दिया धोखा तो उसके घर पहुंची प्रेमिका एक मिस्ड कॉल से दोनों का प्यार चढ़ा था परवान
लड़की का आरोप है कि उसके प्रेमी ने उसे धोखा दिया है. प्रेमी ने उसके साथ लाइफ जीने का वादा किया था लेकिन अब वह इससे इनकार कर रहा है. बुधवार को प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गई और इंसाफ की मांग करने लगी. हालांकि, इस दौरान लोग उसे समझाते रहे लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी. दरअसल, कटिहार जिला के सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला की रहने वाली लड़की को मिस्ड कॉल से हवाई अड्डा चौक के रहने वाले युवक से दोस्ती हो गई थी. धीरे-धीरे दोनों की ये दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों के बीच प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों एक साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे. लेकिन दो साल बाद इनके रिश्ते में दरार आ गई. लड़के ने शादी से इनकार कर दिया.
अब प्रेमिका अपने प्रेमी पर यौन शोषण का आरोप लगा रही है. वहीं, प्रेमिका का कहना है कि वह इसकी शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन भी गई थी. लेकिन पुलिसवालों ने उसकी मदद नहीं की. जिसके बाद वो सीधे प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गई और जमकर हंगामा करने लगी. यहीं नहीं, लड़की ने आरोप लगाया कि उसका प्रेमी कहता है कि उसका भाई दारोगा है. उसके परिवार का स्टेटस है. वो शादी नहीं कर सकता है. प्रेमिका ने कहा कि अगर उसकी मौत हुई तो इसके लिए उसका प्रेमी दशरथ सहनी जिम्मेदार होगा. वहीं, लड़के के परिजनों का कहना है कि लड़की झूठ बोल रही है.फिलहाल, इस पूरे मामले में अब तक सिर्फ लड़की का हंगामा देखने को मिला है. पुलिस का कहना है कि जब उनके पास शिकायत आएगी तो उसपर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.