AgraCrime

सड़क पर तराहबी की नमाज़ पढ़ने वालों पर मुकदमा

सड़क पर तराहबी की नमाज़ पढ़ने वालों पर मुकदमा

सड़क पर तराहबी की नमाज़ पढ़ने वालों पर मुकदमा

आगरा पुलिस ने सड़क पर तराहबी की नमाज पढ़ने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल एम एम गेट थाना क्षेत्र की इमली वाली मस्जिद में रमजान के महीने में काफी सालों से मस्जिद के बाहर सड़क पर तराहबी की नमाज अदा होती आ रही है। लेकिन इस बार हिंदू संगठन के लोगों द्वारा इस नमाज का विरोध किया गया। जिसके बाद प्रशासन ने दोनों ही पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया। और एक पक्ष को नोटिस जारी कर सड़क पर नमाज ना पढ़ने की हिदायत दी गई।

इसके बाद भी जब सड़क पर तराहबी की नमाज अदा की गई तो इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मुकदमे में आयोजकों को नेम्ड किया गया है और 150 लोग अज्ञात हैं। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमे की जांच चल रही है जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close