
सड़क पर तराहबी की नमाज़ पढ़ने वालों पर मुकदमा
आगरा पुलिस ने सड़क पर तराहबी की नमाज पढ़ने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल एम एम गेट थाना क्षेत्र की इमली वाली मस्जिद में रमजान के महीने में काफी सालों से मस्जिद के बाहर सड़क पर तराहबी की नमाज अदा होती आ रही है। लेकिन इस बार हिंदू संगठन के लोगों द्वारा इस नमाज का विरोध किया गया। जिसके बाद प्रशासन ने दोनों ही पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया। और एक पक्ष को नोटिस जारी कर सड़क पर नमाज ना पढ़ने की हिदायत दी गई।
इसके बाद भी जब सड़क पर तराहबी की नमाज अदा की गई तो इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मुकदमे में आयोजकों को नेम्ड किया गया है और 150 लोग अज्ञात हैं। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमे की जांच चल रही है जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।