गर्लफ्रेंड के साथ पति मना रहा था रंगरलिया बेटी और पत्नी ने पति को रंगेहाथों पकड़ा
गर्लफ्रेंड के साथ पति मना रहा था रंगरलिया बेटी और पत्नी ने पति को रंगेहाथों पकड़ा

गर्लफ्रेंड के साथ पति मना रहा था रंगरलिया बेटी और पत्नी ने पति को रंगेहाथों पकड़ा
आए दिन पति पत्नी और वो के कई तरह के मामले सामने आते रहते हैं…जिसमें कभी पत्नी रंगीनमिजाज निकलती है तो कभी पति…इसी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…जिसमें एक रंगीन मिजाज पति की करतूतों के चलते पत्नी और बेटी ने जमकर हंगामा किया दरअसल पति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ पत्नी और बेटी ने रंगे हाथ पकड़ा वही आपको बता दें पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक कमरे में था तभी वहां पत्नी और उसकी बेटी आ गई…जिसने जिसके बाद पति की करतूत सबके सामने आ गई और यह सब देखने के बाद पत्नी ने जमकर हंगामा काटा…जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जैसा कि आपने इस वायरल वीडियो में देखा की कैसे पत्नी अपने पति को लाथेड रही है और पास बैठी उसकी गर्लफ्रेंड यह पूरा तमाशा होते देख रही है और इस दौरान पत्नी जोर जोर से चिल्ला के कहती है की मेरा आदमी मेरे साथ नहीं सोता है मुझे और अपनी बेटी को समय नहीं देता है…सिर्फ इस लड़की के लिए… और हंगामा करते पत्नी लगातार गालियों की बौछार भी कर रही है…