Specialमध्यप्रदेश

उबालते ही च्युइंग गम की तरह हुआ दूध, महिला ने शेयर किया वीडियो

उबालते ही च्युइंग गम की तरह हुआ दूध, महिला ने शेयर किया वीडियो

उबालते ही च्युइंग गम की तरह हुआ दूध, महिला ने शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उबलता हुआ दूध च्युइंग गम की तरह नजर आ रहा है. महिला जब गैस पर रखे बर्तन को उतारकर उसमें से जमे दूध को निकालती है तो वह रबर की तरह तनकर च्युइंग गम जैसा नजर आने लगा. दरअसल, ये वीडियो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है. भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र की एक महिला ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि उबालने के बाद दूध फट गया है. दूध फटने के बाद भी ज्यादातर मामलों में इसे मलाई का तरह यूज करके खा सकते हैं. इसी बात को ध्यान में रखकर महिला ने बर्तन में हाथ डालकर फटे दूध को निकालने की कोशिश की.

महिला ने जब फटे दूध को बाहर निकाला तो वह हैरान रह गई. फटा दूध रबर की तरह तन गया और च्युइंग गम की तरह नजर आने लगा. महिला इस दूध को रबर की तरह तानते हुए दिख रही है. इस दूध को महिला मोहल्ले की एक डेयरी से खरीदती थी. ये लूज पॉलीथिन में मिलता था. इस दूध को ये काफी समय से इस्तेमाल कर रही थीं.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close