CrimeGujrat

महिला पुलिसकर्मी ने पेश की मानवता की मिसाल पीठ पर बिठा कर कराए मंदिर के दर्शन

महिला पुलिसकर्मी ने पेश की मानवता की मिसाल पीठ पर बिठा कर कराए मंदिर के दर्शन

महिला पुलिसकर्मी ने पेश की मानवता की मिसाल पीठ पर बिठा कर कराए मंदिर के दर्शन

गुजरात के कच्‍छ में एक महिला पुलिस कांस्‍टेबल ने खादिर रेगिस्तान में भंजदा डूंगर के पास बेहोश हो गई बुजुर्ग महिला की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है. महिला कांस्‍टेबल ने बुजुर्ग महिला को पहले होश में लाया और फिर अपनी पीठ पर बैठाकर पांच किमी दूर अस्‍पताल तक पहुंचाया और उसका इलाज कराया. आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्ध हड़प्पा संस्कृति के अवशेष वाले खादिर द्वीप में खादिर के धोलावीरा से 10 किमी दूर भंजदा दादा के मंदिर में हाल ही में मोरारी बापू की रामकथा का आयोजन किया गया था… भंजदा दादा के मंदिर से 5 किमी दूर सफेद रेगिस्तान में एक बड़ी पहाड़ी है. इस पहाड़ी पर पुराना भंजदा दादा मंदिर स्थित है. बुजुर्ग महिला भी पहाड़ी पर चढ़ रही थी कि तेज गर्मी के कारण वह बेहोश हो गई.

इस समय वहां सुप्रसिद्ध संत मोरारी बापू की रमाकथा का आयोजन था, इसलिए उस इलाके में पुलिस भी मौजूद थी. रापर के पुलिस थाने में डयूटी पर तैनात सिपाही वर्षाबेन माजीवाभाई परमार को जब घटना की जानकारी हुई तो वह पानी लेकर 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पास पहुंची और उसे होश में लाया और हिम्‍मत दी.इसके बाद उन्‍होंने बुजुर्ग महिला को अपनी पीठ पर उठाते हुए अस्‍पताल पहुंचाया और उसकी देखभाल की. अब वर्षाबेन की हर जगह तारीफ हो रही है. इस बारे में पूर्वी कच्छ के पुलिस प्रमुख महेंद्र बगड़िया ने महिला कर्मचारी के प्रदर्शन की सराहना की.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close