
मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों पर बोले सीएम अशोक गहलोत…….
राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रशांत किशोर कांग्रेस की सूरत बदलने के लिए इन दिनों सोनिया गांधी समेत पार्टी हाईकमान के साथ मंथन में जुटे हैं. शोक गहलोत करौली हिंसा और अलवर की घटनाओं को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं. तो वहीँ, जुलाई 2020 में सीएम गेहलोत के खिलाफ खुलेआम विद्रोह करने वाले सचिन पायलट लगातार सोनिया गांधी से दिल्ली आकर मुलाकात कर रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में राजस्व सेवा परिषद के सम्मेलन में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ‘दो-तीन दिन से अफवाह सुन रहा हूं. यह हो गया, वो हो गया.
अफवाह चलती रहती है कि सरकार बदल रही है, मुख्यमंत्री बदल रहा है. लेकिन आपको उन पर ध्यान नहीं देना है. मैं वह व्यक्ति हूं, जो 1998 में पहली बार मुख्यमंत्री बना, दूसरी बार बना, तीसरी बार बना. सोनिया गांधी ने मुझे तीन बार चीफ मिनिस्टर बनने का चांस दिया तो मैंने उस वक्त से ही उन्हें अधिकृत कर रखा है. मेरा इस्तीफा तो परमानेंट ही सोनिया गांधी के पास है. अगर मुख्यमंत्री बदला जाएगा तो किसी को कानोंकान भनक नहीं लगेगी.’