Barabanki

लोक निर्माण विभाग की मिली भगत से ठेकेदार करवा रहा घटिया प्रकार की समाग्री से पुलिया निर्माण।

लोक निर्माण विभाग की मिली भगत से ठेकेदार करवा रहा घटिया प्रकार की समाग्री से पुलिया निर्माण।

बाराबंकी :लोक निर्माण विभाग की मिली भगत से ठेकेदार करवा रहा घटिया प्रकार की समाग्री से पुलिया निर्माण।आपको बताते चलें मामला up बाराबंकी से जुड़ा हुआ जो रामनगर से टिकैतनगर मार्ग बदोसरायं होते हुए टिकैतनगर गया है। जिस रोड की दोनो साइट की पटरियों का चौड़ीकरण कार्य चल रहा जो इसी रोड के समीप मरकामउ बरदरी गांव भी आता है। जहाँ लोधपुरवा गांव के पास का मामला लोक निर्माण विभाग की घोर लापरवाही भेंट चढ़ रही घटिया सामग्री से पुलिया जिस वजह से ठेकेदार कर रहा अपनी मनमानी और करवा रहा घटिया सामग्री से पुलिया का निर्माण।योगी जी आपका लोक निर्माण विभाग मुरादनगर गाजियाबाद श्मशान घाट जैसी हादसा का दावत कब तक देता रहेगा क्या आप भ्रष्टाचार पर रोक लगा पाएंगे। क्या आप लोक निर्माण विभाग का नकेल कस पाएंगे। या फिर हादसों की शिकार जनता बनती रहेगी।

अब देखना यह है कि up के मुखिया योगी जी की सरकार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार पर क्या कार्रवाई करती है या रहती है मेहरबान

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close