Azamgarhउत्तरप्रदेशराजनीती

मुस्लिम परिवार ने पेश की आपसी भाईचारे की अनोखी मिसाल ,हिंदू बेटी ने मुस्लिम परिवार के घर से लिए 7 फेरे

मुस्लिम परिवार ने पेश की आपसी भाईचारे की अनोखी मिसाल ,हिंदू बेटी ने मुस्लिम परिवार के घर से लिए 7 फेरे

मुस्लिम परिवार ने पेश की आपसी भाईचारे की अनोखी मिसाल ,हिंदू बेटी ने मुस्लिम परिवार के घर से लिए 7 फेरे

आजमगढ़ में एक मुस्लिम परिवार ने रमजान के पवित्र महीने में भाईचारे की मिसाल पेश की है। दरअसल पूजा के सिर से पिता का साया उठ गया था। उसे लगता था कि उसकी शादी कभी नहीं हो पाएगी। इस बात की जानकारी जब पड़ोस में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार को हुई तो उन्होंने उसकी शादी धूमधाम से कराई। अपने घर के अंदर मंडप बनवाया। और मुस्लिम महिलाओं ने मंगल गीत गाए। उसके बाद सुबह में अपने से घर से ही उसे विदा किया।

22 अप्रैल को जौनपुर जिले के मल्हनी से बारात आंगन में पहुंची तो द्वाराचार और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे और सिन्दूरदान की रस्म संपन्न हुई। इस दौरान हिन्दू-मुस्लिम महिलाएं मिलकर देर रात तक शादी में मंगल गीत गाती रहीं। सुबह बारात विदा होने से पहले पड़ोसी परवेज ने दूल्हे के गले में सोने की चेन भी पहनाई, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उनकी खूब वाहवाही की। तो वहीँ, इस दौरान परवेज की पत्नी नादिरा ने बताया कि रमजान के महीने में उन्होंने अपने घर पूजा-पाठ कराई। इसका उन्हें कोई शिकवा नहीं है, बल्कि खुशी है कि हमने एक बेटी की शादी धूमधाम से की है। साथ ही कहा कि धर्म सबका अलग-अलग भले हो, लेकिन उन्होंने इंसानियत निभाई है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close