
खुलेआम धड़ल्ले से लग रहा जुए का फड़, धड़ल्ले से चल रहा जुआरियों का कारोबार
जुआ अब चोरी छिपे नहीं खुलेआम हो रहा है…..कस्बा, गांव और शहर अब चारों तरफ जुआ के फड़ प्रात: से ही सज जाते है और रातों तक चलता रहता है .दरअसल हम बात कर रहे है चकेरी के ओम पुरवा की.ओम पुरवा पेट्रोल पंप के बगल में एक खाली प्लाट पड़ा हुआ है, जिसमें चारों तरफ से बाउंड्री है, इसका फायदा जुआरियों ने बखूबी से उठाया और फिर क्या था सजने लगी जुए की फड़, होने लगा धड़ल्ले से जुआ लगने लगी हजारों रुपए की बोली और यही नहीं छोटे-छोटे बच्चों को भी इसमें इंवॉल्व कर लिया गया, बच्चों का यह काम है, कि वह आसपास नजर रखते हैं, कि कहीं कोई देख तो नहीं रहा है।
कहीं किसी किस्म का वीडियो तो कोई नहीं बना रहा, कहीं पुलिस तो नहीं आ रही है। यहां के छोटे-छोटे बच्चे जिन्हें चंद रुपए देकर गलत रास्तों पर चला दिया जाता है। और ऐसे हैं, यहां के जुआ खेलने वाले माफिया और जुआ खेलने वाले खिलाड़ी जिन्हें किसी चीज का डर नहीं जिन्हें किसी का खौफ नहीं क्योंकि इनको तो पता है, की हजारों लाखों रुपए कमाते हैं। माफियाओं ने देश के शहर के नौजवान और छोटे-छोटे बच्चे किस तरह अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। अगर ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कदम नहीं उठाया गया तो हमारे देश की आने वाली पीढ़ी और उनकी नस्लें पूरी तरीके से बर्बाद हो चुकी होंगी और हम कुछ नहीं कर पाएंगे।