
रात के अंधेरे में चल रही अपराधियों की पाठशाला शातिर बदमाश ले रहे हथियार चलाने की ट्रेनिंग
बिहार में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है, यह आए दिन दिख रहा है। हद तो यह कि अब अपराधियों को बकायदा हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। गोली चलाने की ट्रेनिंग लेने वाले ने बकायदा इसका वीडियो बनवाया है। वायरल वीडियो के आधार पर एसपी आनंद कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि, भारत ए टू जेड इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बिहार में कहां का है इसका पता नहीं चल सका है। इसमें दिख रहा है कि अंधेरे में एक युवक पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग ले रहा है। पास में बाइक पर एक युवक लेटा हुआ है। वीडियो बनाने वालेे की आवाज वीडियो में आ रही है।
इसमें वह बता रहा है कि जब वह तीन बाेेलेगा तो फायर कर देना है। युवक ने दोनों हाथों से पिस्टल को थाम रखा है। निर्देश मिलते ही वह सामने फायर कर देता है। इसमें पिस्टल पकड़ने से लेकर ट्रिगर दबाने तक का तरीका बताया जा रहा है। बाइक के पास पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग ले रहे अपराधी का नाम मोहम्मद शाह बताया गया है। वह जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भवानीगंज निवासी मनौव्वर शाह का पुत्र है। जानकारी के अनुसार वह हाल ही में साइबर क्राइम मामले में जेल से बाहर आया है। अब वह किसी अपराधी गिरोह से जुड़कर हथियार चलाने का तरीका सीख रहा है। वायरल वीडियो 35 सेकंड का है।