
मां भगवती गेस्ट हाउस में होने वाली नशेबाजी से परेशान क्षेत्रीय जनता पहुंची बर्रा थाने
क्षेत्रीय नागरिकों ने गेस्ट हाउस मालिक पर लगाए गंभीर आरोप,दर्जनों पुरुष और महिलाएं पहुंची थाने
क्षेत्रीय जनता द्वारा शिकायत करने की बात कहने पर मिलती है देख लेने की धमकियां
आए दिन शादी समारोह के दौरान स्थित मंदिर पर होती है नशेबाजी और गाली गलौज
बिना पार्किंग धडल्ले से चल रहे है मां भगवती,और हरे कृष्णा हरे राम गेस्ट हाउस
क्षेत्रीय जनता के अनुसार परिवार की बहन बेटियों का घर से निकलना हुआ दुभर
पार्किंग की व्यवस्था ना होने के कारण रोड पर खड़ी होती है गाडियां, बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 5 का मामला