
स्कूल ने खोली शिक्षा व्यवस्था की पोल ,तपती धूप में खुले आसमान के नीचे पढ़ते नज़र आए बच्चे
बता दें कि कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के अनुसूचित जाति उत्क्रमित मध्य विद्यालय अखलासपुर में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के लगभग 300 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं लेकिन विद्यालय में बच्चों को पढ़ने के लिए सिर्फ 2 कमरे हैं…कमरों के अभाव के कारण शिक्षक द्वारा बच्चों को कभी पेड़ के नीचे तो कभी खुले आसमान के नीचे तो कभी एक ही बरामदे में 3 क्लास के बच्चों को शिक्षक एक साथ पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं…आपको बता दें कि कैमूर जिले में पिछले 4 दिनों से तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा है…
तो जरा सोचिए कि कैसे खुले आसमान के नीचे ये बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे हैं…बता दें कि कई बार शिक्षकों द्वारा अधिकारियों को इस मामले की जानकारी भी दी गई है लेकिन यहाँ पिछले 9 सालों से इस पर कोई भी अमल नहीं किया गया है अखलासपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि का कहना है कि विद्यालय में कमरा बनवाने को लेकर कई बार उन्होंने अधिकारियों से बात की है पर अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है.