कानपुर देहात

सरहद पर चल रही इंचो की लड़ाई और वह यहां छोड़ गए अपनी जन्मों की कमाई

सरहद पर चल रही इंचो की लड़ाई और वह यहां छोड़ गए अपनी जन्मों की कमाई

सरहद पर चल रही इंचो की लड़ाई और वह यहां छोड़ गए अपनी जन्मों की कमाई

पानबीवी, शौहर का नाम रिफाक अली, मुल्क का नाम पाकिस्तान। लतीफ अहमद खां वल्द मुस्तफा खां सकूनियत पाकिस्तान। मो अहमद खां वल्द मुस्तफा खां, श्रीमती अशर्फुनिशा बेवा हनीफ खां निवासी पाकिस्तान। नाम खास नहीं हैं। यह भी खास नहीं है कि यह लोग पाकिस्तान के रहने वाले हैं। खास बात तो यह है कि अरसा पहले मुल्क छोड़कर जा चुके यह लोग आज भी यहां करोड़ों की जमीन के मालिक हैं। ताजा रेवेन्यू रेकार्ड में नाम के साथ उनके मुल्क का नाम पाकिस्तान साफ-साफ दर्ज है। अफसर कह रहे कि बात पुरानी है।गांव की भूमि संख्या 172क, 1427, 1429, 1459घ, 1465, 1466, 1039, 1109, 1428मि पाकिस्तानियों के नाम दर्ज है।

1-क श्रेणी की इन जमीनों पर शराफत खां, जमील खां, असलम खां उर्फ मुन्नू, नियाज अहमद खां, मो अहमद खां, खालिद अहमद खां, मोहम्मद अहमद खां आदि के नाम अंकित हैं। राजस्व विभाग द्वारा जारी की जाने वाली इंतखाब खतौनी में इन सभी का निवास पाकिस्तान लिखा है। गांव के बड़े-बुजुर्गों ने बताया कि खतौनी में पाकिस्तानियों के नाम अरसे से चले आ रहे। ऐसे लोग पीढ़ियों पहले यहां रहते थे। सरहदों का बटवारा होने के बाद ही वह पाकिस्तान जा बसे थे। बताते हैं कि बटवारे के बाद उनका यहां आना-जाना भी नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close