नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर साधा निशाना
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने डॉक्टर गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बना कर एक नई जंग का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि गोविंद सिंह को ज्योतिरादित्य सिंधिया की कमी पूरी करने के लिए यह अहम जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस, गोविंद सिंह के माध्यम से ग्वालियर-चंबल में जमीन मजबूत करेगी और 2023 के चुनावों के लिए तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। अब यहाँ बड़ा सवाल ये है कि क्या गोविंद से सिंधिया की कमी पूरी कर पाएंगे?? क्या कांग्रेस को गोविंद सिंह से फायदा होगा?
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखा हमला किया और कहा कि इस अंचल में सिंधिया को कभी ना चैलेंज के रूप में माना है और ना कभी मानूंगा…अगर सिंधिया इतने बड़े होते तो एक साधारण कार्यकर्ता से इतनी बुरी तरह नहीं हारते। सिंधिया को सिर्फ उन लोगों ने चैलेंज माना है जो उनकी चरण वंदना करते हैं