सांप्रदायिक हिंसा पर आरएसएस प्रमुख ने दंगाइयों को दी चेतावनी जिस समाज को हिंसा पसंद है, वो अपने आखिरी दिन गिन रहा है – संघ प्रमुख
सांप्रदायिक हिंसा पर आरएसएस प्रमुख ने दंगाइयों को दी चेतावनी जिस समाज को हिंसा पसंद है, वो अपने आखिरी दिन गिन रहा है - संघ प्रमुख

सांप्रदायिक हिंसा पर आरएसएस प्रमुख ने दंगाइयों को दी चेतावनी जिस समाज को हिंसा पसंद है, वो अपने आखिरी दिन गिन रहा है – संघ प्रमुख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने देश भर में हो रहे दंगों को लेकर एक बड़ी टिप्पणी की है। दरअसल, RSS चीफ ने अमरावती के एक कार्यक्रम में कहा कि जिस समाज को हिंसा पसंद है, वो अपने अंतिम दिन गिन रहा है। वहीँ, भागवत का ये बयान पिछले दिनों रामनवमी और हनुमान जयंती के मौके पर देश के कई हिस्सों में हुई हिंसा के संदर्भ में देखा जा रहा है। बता दें कि मोहन भागवत, कंवरराम धाम में संत कंवरराम के प्रपौत्र साईं राजलाल मोर्डिया के गद्दीनशीनी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें हिंसा त्यागने और शांति कायम करने वाला होना चाहिए। सभी समुदायों को मानवता की रक्षा का काम प्राथमिकता से करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब संत और समाज एक साथ आ जाएगा तो सरकार को उनके पीछे चलना ही होगा। पूरा समाज सिंधी यूनिवर्सिटी और अखंड भारत बनाने के लिए इच्छुक है। सिंधी संस्कृति और भाषा को बढ़ावा देने के लिए अलग यूनिवर्सिटी बनाने की जरूरत है। अगर आप सिंधी यूनिवर्सिटी के सपने को साकार होते देखना चाहते हैं, तो आपको मौजूदा मोदी सरकार पर दबाव बनाना होगा।