
बीएचयू में इफ्तार पार्टी को लेकर बवाल छात्रों ने वीसी आवास के बाहर किया हनुमान चालीसा का पाठ
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रोजा इफ्तार पार्टी के बाद से कैम्पस का माहौल गरमाया हुआ है. छात्रों ने इसका जमकर विरोध करते हुए कुलपति पर विश्वविद्यालय का शैक्षणिक व सद्भावपूर्ण वातावरण बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. इसी संदर्भ में गुरुवार को कुलपति आवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए सैकड़ों छात्रों ने जमकर जय हनुमान के नारे लगाए. रोजा इफ्तार पार्टी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन ने विरोधी स्वर में कहा कि कुलपति सुधीर कुमार जैन ग़लत कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि काफी लंबे समय से विश्वविद्यालय में रोजा इफ्तार जैसा कोई भी आयोजन नहीं किया जा रहा था. हालांकि अचानक ही दोबारा ऐसा करना बिल्कुल भी उचित नहीं है.